जयपुर में 100 पहुंचा कोरोना संक्रमित का आंकड़ा, तीन और थाना इलाकों में कर्फ्यू का दायरा बढ़ाया

जयपुर. राजधानी के परकोटे में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सोमवार को कर्फ्यू का दायरा बढ़ा दिया गया। देर शाम शहर के आदर्श नगर, लालकोठी और परकोटे के भीतर भट्‌टा बस्ती थाना इलाकों में तीन चिन्हित स्थानों पर एक-एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया गया। इनमें भट्‌टा बस्ती इलाके में नूरानी मस्जिद के एक किलोमीटर के दायरे में, लालकोठी इलाके में एमडी रोड पर मर्दान खां की गली से एक किलोमीटर के दायरे में और आदर्श नगर इलाके में अमृतपुरी कॉलोनी में कर्फ्यू लगाया गया। 


जयपुर में कोरोनापॉजिटिव का आंकड़ा 100 पहुंचा, सबसे ज्यादा रामगंज के


इससे पहले जयपुर के रामगंज इलाके में 25 मार्च को ओमान से आए एक व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया था। इसके बाद इस व्यक्ति के संपर्क में आए कई अन्य व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित भी पाए गए। तब डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार ने एक आदेश जारी कर 27 मार्च की रात से परकोटे के सात थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी थी। जो कि अभी तक जारी है। इसी बीच जयपुर में कोरोना पोजिटिव का आंकड़ा 6 अप्रेल को 100 पहुंच गया। अब तक पूरे परकोटे को सेनेटाइज कर दिया गया। अब सोमवार को कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र को भी सेनेटाइज करवाया जायेगा।


लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 14 लोग गिरफ्तार, ड्रोन से निगरानी


वहीं, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि पुलिस की गाडियां और निर्भया स्क्वायड की टीमें कर्फ्यू क्षेत्र में फ्लैग मार्च करके लोगों को घरों में रहने के लिए अपील कर रही है। कर्फ्यू क्षेत्र वाले प्रत्येक थाना इलाके में दो-दो ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इसके अलावा कोरोना वार रूम में रिकॉर्डिंग चैक की जा रही है। वहीं, लॉक डाउन के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सोमवार को 14 जनों काे गिरफ्तार कर लिया गया है।


फोटो व रिपोर्ट: उदय चौधरी